top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कोरोना से कर्मचारी की मौत होने पर यह कंपनी देगी 15 लाख का मुआवजा

कोरोना से कर्मचारी की मौत होने पर यह कंपनी देगी 15 लाख का मुआवजा


सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। आदेश के अनुसार, कोल इंडिया और उसकी सहायक शाखाओं के कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय 24 मार्च, 2020 की तिथि से प्रभावी होगा। कंपनी के निदेशक बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कंपनी के करीब चार लाख स्थायी और कांट्रैक्ट कर्मचारी हैं। इससे पहले कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि कोल इंडिया के कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारी की मौत को कार्यस्थल पर दुर्घटना के तौर पर देखा जाएगा और उनके परिजनों को उसी के अनुरूप लाभ मिलेंगे।

पंद्रह लाख से अधिक लोग ले चुके हैं कोरोना कवर : इरडा
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के प्रमुख सुभाष खूंटिया ने बताया कि 15 लाख से अधिक लोग अब तक कोरोना कवच और कोरोना रक्षक योजना ले चुके हैं। इंश्योरेंस मार्केट के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए खूंटिया ने बीमा कंपनियों से कहा कि वे बीमा धारकों को अधिक से अधिक इसका लाभ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सरल और पारदर्शी बीमा प्लान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

गुरुवार को फिक्की के सालाना इंश्योरेंस कांफ्रेंस में खूंटिया ने कहा कि महामारी के मद्देनजर पिछले महीने लांच कोरोना कवच और कोरोना रक्षक नामक दो पॉलिसी को अब तक 15 लाख से अधिक लोगों ने हाथोंहाथ लिया है।

करीब एक महीने की अवधि में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य बीमा से जुड़ने को उन्होंने इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। खूंटिया ने कहा कि कोरोना संबंधित बीमा से लोगों को जोड़ने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों को लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) पर विशेष फोकस करना चाहिए।

Leave a reply