25 से 28 अगस्त तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
इस सप्ताह देश भर में बारिश और बाढ़ की भयावहता देखी गई। मध्य प्रदेश में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, वहीं उत्तर भारत सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भी खराब मौसम का असर देखने को मिला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के मुताबिक अगले तीन दिन यानी 25 से 27 अगस्त तक कुछ राज्यों में भारी से भी भारी बारिश होने की आशंका है। राजधानी दिल्ली में भी तेज बारिश हो सकती है। स्कायमेट वेदर के मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पलावत का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य कुछ प्रदेशों में अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार हैं। 26 अगस्त से तेज बारिश की संभावना है। मध्य भारत के भागों में इस सप्ताह मॉनसून के कुछ कमजोर रहने की संभावना है। हालांकि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 25 से 27 अगस्त के बीच मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-NCR के साथ-साथ हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी में हल्की बारिश होने के आसार हैं। ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के साथ दादरी और कोसली में बारिश होने के आसार हैं।
इन राज्यों में भीषण बारिश का कहर संभव
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है। 25 अगस्त -27 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का खतरा है। 25-27 अगस्त के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। Bengal बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर के ईस्टर और अरब सागर से दक्षिण-वेस्टरलीज़ के कारण वर्षा की गतिविधियाँ बहुत अधिक हैं। तमिलनाडु के आंतरिक भागों में 24 से 26 अगस्त के बीच हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। केरल में पूरे सप्ताह हल्की बारिश से अधिक की अपेक्षा फिलहाल नहीं है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 25 और 26 अगस्त को कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
यहां मंडराया बाढ़ का खतरा
इस सप्ताह फिर से बिहार के कुछ इलाकों में लोगों को बाढ़ का संकट झेलना पड़ सकता है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में भी मध्यम से भारी वर्षा सप्ताह के शुरुआती दिनों में देखने को मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह सिस्टम पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से होकर गुजरेगा जिससे 28 अगस्त तक इन सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा देखने को मिलेगी।
राजस्थान के लिए यह पूर्वानुमान
दक्षिण राजस्थान के पड़ोस के क्षेत्र में अगले 2-3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान में लगभग पश्चिम की ओर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। स्कायमेटर वेदर का अनुमान है कि 27 और 28 में बीकानेर, चूरू तथा झुंझुनू आदि जिलों में भी बारिश हो सकती है। गंगानगर, हनुमानगढ़ जैसे उत्तर पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश से होने की संभावना है। दक्षिणी जिलों में 25 अगस्त को भी वर्षा होगी। 26 अगस्त को जैसलमेर समेत दक्षिण-पश्चिमी भागों में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। अनुमान है कि 27 और 28 अगस्त को वर्षा की गतिविधियां राजस्थान के कई भागों में संभव है। उस दौरान पूर्वी जिलों में अपेक्षाकृत वर्षा की गतिविधियां ज्यादा होंगी।
दिल्ली का यह रहेगा हाल
दिल्ली वालों को इस सप्ताह भी मॉनसून वर्षा भिगो सकती है। 26 अगस्त से रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा सप्ताह के आखिर तक बनी रहेगी। 27 और 28 अगस्त को बारिश की गतिविधियां सबसे ज्यादा हो सकती हैं।
Delhi-NCR के इन इलाकों में बारिश के आसार
पलवल (Palwal)
बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) फरुखनगर (Farukhnagar)
नोएडा (Noida)
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)
गुजरात और महाराष्ट्र का पूर्वानुमान
गुजरात में भी 27-28 अगस्त को मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा की संभावना है। महाराष्ट्र में इस सप्ताह अधिकांश भागों पर मौसम कमजोर रहेगा। 27 और 28 को महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर अधिक बारिश की अपेक्षा की जा सकती है।
बिहार में एक-दो दिनों तक जगह-जगह होगी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) धीरे-धीरे मैदानी भागों (Plains) की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे अगले एक-दो दिनों तक बारिश हो सकती है।
मानसून का यह है मौजूदा सिस्टम
IMD के अनुसान इस समय मानसून सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। अगले 2-3 दिनों के दौरान इसके सक्रिय रहने की संभावना है। उपरोक्त प्रणालियों के प्रभाव के तहत, 23 और 24 तारीख को दक्षिण पश्चिम राजस्थान और गुजरात राज्य में भीषण बारिश की संभावना है।सिस्टम