top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << Unlock 4.0 Guideline: 1 सितंबर से चल सकती है मेट्रो, क्‍या खुलेंगे स्‍कूल ?

Unlock 4.0 Guideline: 1 सितंबर से चल सकती है मेट्रो, क्‍या खुलेंगे स्‍कूल ?



देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। सरकार जहां आम जनता को राहत देने के लिए अनलॉक के तहक ढील दे रही है, वहीं संक्रमण रोकने के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं। ताजा खबर यह है कि जल्द ही Unlock 4.0 Guideline जारी कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 सितंबर से मेट्रो सेवा बहाल की जा सकती है। हालांकि स्कूल खुल जाएंगे, अभी इसकी उम्मीद कम ही है। इसी तरह सिनेमा हॉल भी अभी नहीं खोले जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, Unlock 4.0 के दिशा निर्देश इसी हफ्ते जारी होंगे। आईआईटी, आईआईएम तथा विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार जरूर हो रहा है। जानिए कैसी हो सकती है Unlock 4.0 Guideline

1 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलाने पर फैसला हो सकता है। हालांकि राज्य सरकारें चाहें तो कोरोना महामारी की स्थानीय स्थिति को देखते हुए इसके परिचालन पर रोक लगा सकती हैं। स्कूल, सिनेमाघर और बार खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं मिलेगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण देश की बंद अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के तहत इस बार मेट्रो सेवाओं के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। मेट्रो चलाने की अनुमति मिलने से शहरी क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही में आसानी होगी जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान मेट्रो को बंद कर दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, फिलहाल स्कूलों और कॉलेजों नहीं खुलेंगे। हां उच्च शिक्षण संस्थान खोलने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने की संभावना नहीं है। कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सिनेमाघरों को खोलना फिल्म निर्माताओं और हॉल मालिकों के लिए आर्थिक तौर पर व्यवहारिक नहीं होगा।

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में इस बार किन-किन क्षेत्रों को खोला जा रहा है, इसका जिक्र नहीं होगा। इसके बजाय सिर्फ उन क्षेत्रों का जिक्र होगा जो प्रतिबंधित रहेंगे। प्रतिबंधित क्षेत्रों के अलावा सभी क्षेत्रों को खुला माना जाएगा।

Leave a reply