मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और होशंगाबाद जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजयपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ प्रभुराम चौधरी मध्य प्रदेश के सातवें मंत्री है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 15 विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी और विधायक विजयपाल ने स्वयं इस जानकारी को साझा किया। मंत्री चौधरी ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील भी की है। वे पिछले दिन तक सांची में आमजन और जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहे थे। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले सांची जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जनपद अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री के साथ लगातार दौरे कर रहे थे। जनपद अध्यक्ष के पॉजिटिव आने के बाद भी मंत्री डॉ चौधरी तीन दिन से जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच जाते रहे। शनिवार को उन्होंने गैरतगंज व रायसेन में सरपंच सचिवों के साथ बैठक भी की थी।
सिवनी में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
सिवनी जिले आई जांच रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें बरघाट विकासखंड के खामी गांव के 45 वर्षीय पुरुष, कुरई विकासखण्ड के बादलपार गांव की 30 वर्षीय महिला व गोपाल गंज जाम के 52 वर्षीय पुरुष के साथ ही सिवनी नगरीय क्षेत्र भैरोगंज की 30 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। वही 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। सीएमएचओ डॉ केसी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 182 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें से 104 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला अस्पताल के डिडिकेटेड कोविड़ केयर सेंटर में 67, नागपुर मेडिकल में 3 व छिंदवाड़ा मेडिकल में 4 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
शहडोल जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
शहडोल जिले में रविवार सुबह कोरोना के 8 नए मामले मिले तो 174 अब तक ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 159 हो गई है। जिले में कोरोना से 2 लोगो की मौत हो चुकी है। इस तरह संक्रमण के टोटल मामले 333 हो गए हैं। अगस्त महीने में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे ने बताया है आज सामने आए 8 नए मामलों में 1 धनपुरी, कल्याणपुर के दो मामले, एक पुरानी बस्ती, गोरतरा नगर शहडोल, जामा मस्जिद सिंधी बाजार के दो, तथा न्यू हाउसिंग बोर्ड का एक मामला है।
झाबुआ के रानापुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले
झाबुआ जिले के रानापुर में रविवार सुबह मिली रिपोर्ट में सुभाष मार्ग क्षेत्र में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इंदौर नगर निगम के वर्कशॉप प्रभारी की कोरोना से मौत
इंदौर नगर पालिका निगम के वर्कशॉप प्रभारी अनीस अहम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।