शाजापुर में पानी में फंसी महिलाएं, ऐसे बचाया
शाजापुर। जिले के तिलावद मेना गांव में हरतालिका तीज के व्रत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गईं महिलाएं जलभराव के बीच फंस गई। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला। मध्य प्रदेश के बाकी इलाकों के साथ ही शाजापुर जिले में भी बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। वहीं बारिश के चलते कालापीपल क्षेत्र के खोखरा कला गांव में एक बार फिर निचली बस्तियों तक पानी पहुंच गया है। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। गौरतलब है कि पिछले साल इसी गांव में तालाब फूटने के बाद बाढ़ आई थी और लोग प्रभावित हुए थे। एक बार फिर यहां यह हालात बने हैं, इसी के साथ ही जिले के तिलावद मेना, अरनियाकला सहित कई गांवों में जोरदार बारिश दर्ज की गई।
जिसके बाद क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। अरनिया कला तिलावद मेना सहित इन गावों में कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। तिलावद मेना गांव में नाला उफान पर आ गया, इस पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं जिला मुख्यालय शाजापुर पर भी रिमझिम बारिश जारी है। हालांकि यहां हालात पूरी तरह सामान्य हैं ओर इस बारिश के बाद लोगों ने राहत मसहूस की है, क्योंकि बीते साल के मुकाबले अब तक कम बारिश दर्ज हुई थी।