राजगढ़ 8 दिनों का स्वैच्छिक लॉकडाउन घोषित
राजगढ़। बढ़ते कोरोना संक्रमण और गत दिनों हुई मौतों को देखते हुए 23 अगस्त से राजगढ़ में आठ दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला किया गया है। बुधवार को व्यापारियों और आम नागरिकों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इसका मकसद कोरोना की चेन को तोड़ना है।
बैठक में विधायक प्रताप ग्रेवाल व डॉ. एमएल जैन ने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से स्वैच्छिक लॉकडाउन करने की अपील की। व्यापारियों एवं लोगों ने लॉकडाउन को लेकर अपने सुझाव और विचार भी व्यक्त किए। बैठक में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि यह समय व्यापारिक लाभ-हानि का नहीं है। हमें इस लॉकडाउन को स्वास्थ्य के नजरिये से देखना। यदि हम सुरक्षित रहें तो सब-कुछ पुन: पा सकते हैं।
डॉ. एमएल जैन ने कहा कि यदि हम अभी से सतर्क नहीं हुए तो आने वाले 30 दिन राजगढ़ की जनता के लिए घातक साबित हो सकते हैं। गत दिनों नगर में हुई मौतों से सीख लेकर हमें निर्णय लेना चाहिए। हम संकल्प लें कि कोरोना महामारी से अब एक भी व्यक्ति को न खोएं।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, सीएमओ सुरेंद्रसिंह पंवार समेत व्यापारीगण आदि मौजूद थे।
इस तरह रहेगा लॉकडाउन - 23 अगस्त से आठ दिनों तक लगेगा लॉकडाउन। - पहली बार प्रशासन के बगैर सहयोग से होगा लॉकडाउन - नगर को जोन में बांटकर समिति बनाकर लोगों से घरों में रहने की करेंगे अपील - नगरीय सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाकर आने-जाने वाले से होगी पूछताछ - दूध। डेयरी एवं दूध। वितरकों के लिए सुबह 6 से 9 बजे तक रहेगी छूट - पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर रहेगी खुले