पाक मंत्री की गीदड़ भभकी, हमारा एटम बम मुसलमानों की जानें बचाते हुए भारत के असम तक करेगा टारगेट
इस्लामाबाद। अपने हास्यास्पद बयान के लिए ख्यात पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद ने एक बार फिर ऐसा बयान जारी किया है, जिससे उनकी किरकिकी हो रही है। रेलमंत्री शेख राशिद ने एक बार फिर भारत को एटम बम की धमकी देते हुए कहा है कि यदि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान पर हमला किया तो कन्वेंशन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं है। यह खूनी और आखिरी जंग होगी। यह एटमी जंग होगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारा हथियार बहुत छोटा, कलकुलेटेड, परफैक्ट, निशाने पर लेने वाला और मुसलमानों की जानें बचाते हुए भारत के असम तक के इलाकों को टारगेट करने वाला है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में समा टीवी को दिए इंटरव्यू में शेख राशिद (Sheikh Rashid Ahmed) ने कहा कि पाकिस्तान भारत के असम तक भारतीय इलाकों को निशाना बना सकता है। शेख राशिद ने कहा कि पाकिस्तान के वैज्ञानिक बहुत शानदार हैं। पाकिस्तान के पास कन्वेंशन वॉर (परंपरागत युद्ध) की गुंजाइश बहुत कम है और यह बात हिंदुस्तान को पता भी है।
पहले भी कई बार भारत को दे चुके हैं गीदड़ भभकी
गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेल मंत्री तो पहले भी कई बार भारत को परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दे चुके हैं। लेकिन इस बार उनकी धमकी पर किरकिरी इस लिए हो रही है क्योंकि उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का एटम बम मुसलमानों को बचाते हुए भारतीयों को टारगेट करेगा।
पहले भी कहा थी - अब सीधी परमाणु युद्ध होगा
शेख राशिद ने इससे पहले कहा था कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा कि 4-6 दिन तक टैंक, तोपें चलेंगी। अब सीधे-सीधे परमाणु युद्ध होगा। शेख राशिद ने कहा था कि भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी हैं, जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं। शेख राशिद जानबूझकर ऐसे हास्यास्पद बयान देते हैं। यही कारण है कि उनके बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं।