top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देश भर में 26 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों की संख्‍या

देश भर में 26 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों की संख्‍या



नई दिल्ली: देशभर में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 57,981 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 941 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 50,921 हो गया. हालांकि देश में 19,19,842 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 6,76,900 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7,31,697 नमूनों की जांच रविवार को की गई. पिछले कुछ दिनों से हर दिन औसतन 7 से 8 लाख नमूनों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 72.51 प्रतिशत हो गया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की दर अब 90.15 प्रतिशत हो गई है. दावा है कि जितने भी लोग दिल्ली में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग ठीक हो जा रहे हैं. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.08 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना संक्रमित हुए मरीजों में से केवल 7.09 प्रतिशत ही सक्रिय हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की दर 2.75 प्रतिशत है.

Leave a reply