top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने एक रेंजर की ले ली जान

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने एक रेंजर की ले ली जान



पन्ना टाइगर रिजर्व से आए दिन बाघों की मौत की खबर सुनने को मिलती रहती थी. लेकिन शुक्रवार को एक गुस्साए हाथी ने हिनौता रेंज के रेंजर बीआर भगत को रामबहादुर नाम के हाथी के गुस्से का शिकार होना पड़ा. बाघ की तलाश में निकले रेंजर को हाथी ने अपने नुकीले दांतो से मार डाला.  भगत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. इस पूरी घटना से पन्ना टाइगर रिजर्व में शोक का माहौल है.

बताया जा रहा है कि हाथी रामबहादुर को अचानक गुस्सा आ गया और उसने भगत को धक्का मारते हुए जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद हाथी ने उनके सीने पर नुकीले दांतों को गाढ़ दिया. इसमें भगत की मौके पर मौत हो गई. रेंजर भगत को हाथियों से बेहद लगाव था. वो अक्सर हाथियों को सजाते संवारते रहते थे.

जानकारी के अनुसार रेंज ऑफिसर बाघ टी-431 की तलाश में निकले थे. टी-431 वो बाघ है जिसके साथ संघर्ष के दौरान बाघ पी-123 की बीते दिनों जान चली गई थी. इस संघर्ष में टी-431 को भी चोटें आई होगी, इसका पता लगाने के लिए रेंजर भगत लगातार बाघ की तलाश में जुटे हुए थे.

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के केएस भदौरिया ने  इस घटना के बारे में बताया कि भगत बाघ की लोकेशन के लिए जंगल गए थे. हाथी पर महावत के साथ स्टाफ का एक व्यक्ति भी बैठा था. जिसे भगत वायरलेस सेट दे रहे थे उसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया. वन्यप्राणियों की सुरक्षा करते हुए उनकी जान गई है.

इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हिनौता रेंज की रेंज ऑफिसर बीआर भगत की हाथी के हमले से हुए निधन की दुःखद सूचना मिली. उन्होंने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं.''

Leave a reply