देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ - मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व अर्पण कर देने वाले स्वतांत्र्य वीरों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि राष्ट्र के सशक्त नेतृत्व से 130 करोड़ नागरिकों के आत्मविश्वास के साथ ही वैश्विक स्तर पर राष्ट्र के गौरव में निरंतर वृद्धि हो रही है। आपदा के समय को अवसर में बदलने के मूल मंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।