top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देशभर में 24 घण्‍टे में कोरोना संक्रमण के 64553 नए मरीज 1007 की मौत

देशभर में 24 घण्‍टे में कोरोना संक्रमण के 64553 नए मरीज 1007 की मौत


देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है. वहीं, देश में 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए भारत में कोरोना के आंकड़े...

पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 1007

पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 64,553

कोरोना के कुल मामले 24,61,190

कुल मौतें 48,040

कुल एक्टिव केस 6,61,595

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17,51,555

 

महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित

राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (80 वर्ष) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में दिक्कत के बाद एंटीजन टेस्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

 

अयोध्या में पीएम मोदी के साथ साझा किया था मंच

महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार की शाम अयोध्या से भगवान कृष्ण के जन्माभिषेक में प्रयोग के लिए सरयू नदी का पवित्र जल लेकर मथुरा आए थे और रात्रि करीब डेढ़ बजे तक श्रीकृष्ण जन्म महाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद थे. इससे पहले महंत नृत्य गोपाल दास 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे. पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे.

 

दुनिया में 2.8 करोड़ संक्रमित

दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 2 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं करीब 7 लाख 48 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 53 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख 70 हजार के पार है. चीन में कोरोना के ऐसे नये केस सामने आने लगे हैं जो 5 महीने पहले ही रिकवर हो चुके थे. ऐसे में हूबेई में भी 19 नए मामले आए. जिनमें 8 विदेश से आने वाले और 11 घरेलू मामले है.

 

महाराष्ट्र में एक दिन में 11,813 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई. गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटों में 9,115 मरीज ठीक हो गए. वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है.

 

भारतीय क्रिकेटर नायर हुए ठीक

भारत और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर को पिछले माह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था लेकिन अब वह इससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने को तैयार हैं.

 

केंद्र ने 3.04 करोड़ मास्क बांटे

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने 3.04 करोड़ से ज्यादा एन95 मास्क, 1.28 करोड़ से ज्यादा निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट राज्यों, केंद्र शासित क्षेत्रों और केंद्रीय संस्थानों को 11 मार्च से अब तक मुफ्त प्रदान की हैं.

 

अरुणाचल में 44 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं, जिससे गुरुवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,430 हो गई. नए मामलों में 44 सुरक्षाकर्मी हैं.

 

आंध्र में 10 हजार के रोजाना औसत से बढ़ रहे मरीज

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी रफ्तार में है. गुरुवार को प्रदेश में करीब 10 हजार नए मरीज सामने आए, जबकि 82 मरीजों की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में रोजाना नए मरीजों का औसत हफ्ते भर से 10 हजार के आसपास बना हुआ है.

 

कर्नाटक में कोरोना की दूसरी लहर

कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आई है. गुरुवार को राज्य में 6706 नए मरीज सामने आए, जबकि 103 मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक में काफी वक्त तक कोरोना संक्रमण काबू में रहा लेकिन अब हालात मुश्किल हो चले हैं.

 

पुणे का अस्पताल करेग दवा का ट्रायल

पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को DCGI से फेज टू और फेज़ थ्री ह्यूमन ट्रायल्स की अनुमति मिल गई है. ये ट्रायल अगस्त के आखरी सप्ताह में देश के 17 अस्पतालों में शुरू होंगे. इनमें से 4 अस्पताल पुणे में ही हैं. करीब 1600 लोगों को ये कोविड वैक्सीन दिया जाएगा. हर शख्स को दो डोज दिए जाएंगे और दोनों डोज़ के बीच 28 दिनों का फासला होगा.

 

भूटान में पहला लॉकडाउन

भूटान ने पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है. यह कदम कुवैत से भूटान आयी एक महिला द्वारा की गई यात्रा से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका में उठाया गया है.

 

पाकिस्तान में 753 नए मामले

पाकिस्तान में कोविड-19 के 753 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,86,673 हो गए.

Leave a reply