top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देशभर में पिछले 24 घंटे में 62,064 नए केस, मौत का आंकड़ा हुआ 1,007

देशभर में पिछले 24 घंटे में 62,064 नए केस, मौत का आंकड़ा हुआ 1,007



नई दिल्ली: देशभर में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 22,15,074 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,007 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 44,386 हो गया. हालांकि 15,35,744 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.33 प्रतिशत हो गया है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.01 फीसदी हो गया है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 12,248 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 390 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,757 पहुंच गई है.

वहीं झारखंड में कोविड-19 से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के 530 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 18,156 हो गई है. वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के 8,981 मरीजों का उपचार चल रहा है और बीमारी से 8,998 लोग ठीक हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,148 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक 96 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद 227 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में संक्रमण के 3,243 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 8,809 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

Leave a reply