आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिये सुशासन विषय पर वेबीनार
मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को करेंगे शुभारंभ
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये विकास का रोडमेप तैयार करने आयोजित किये जा रहे वेबीनार्स की श्रृंखला में शनिवार 8 अगस्त को सुशासन विषय पर वेबीनार आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को प्रात: 11 बजे वेबीनार का शुभारंभ कर संबोधित करेंगे। सुशासन वेबीनार में मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण, नीति आयोग, सुशासन एवं रिसर्च संस्था सहित विषय विशेषज्ञ और संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।
सुशासन वेबीनार के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन मिश्रा ने बताया कि वेबीनार दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और द्वितीय सत्र अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा। वेबीनार में गवर्नेन्स एंड रिसर्च के सीनियर एडवाइजर श्री योगेश सूरी, डीजी डीएमईओ डॉ.शेखर बोनू, एडिशनल सेक्रेट्ररी हेल्थ एंड न्यूट्रीशियन डॉ.राकेश सरवाल, ओएसडी फायनेंस श्री अजीत पाई, सीनियर एडवाइजर श्री अन्ना राय एवं ओएसडी श्री रामा कामराजू शिरकत करेंगे।
इस वेबीनार में श्री विनय सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस भारत सरकार, मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्री मोहन यादव, श्री इंदर सिंह परमार, श्री रामखेलावन पटेल और श्री सुरेश धाकड़ भाग लेंगे।
वेबीनार के अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, ग्रुप लीडर अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन मिश्रा और अन्य प्रतिभागियों के मध्य समूह चर्चा होगी। समूह चर्चा के निष्कर्ष के रूप में प्राप्त सुझावों को प्रदेश के लिये तैयार किये जा रहे रोडमेप में शामिल किया जाएगा।
वेबीनार में सुशासन के लिये चर्चा हेतु 4 समूह गठित किये गये हैं। प्रथम समूह पब्लिक सर्विस डिलेवरी, ई-गर्वनेंस, इमर्जिंग टेक्नालॉजिस रहेगा। समूह के टीम लीडर प्रमुख सचिव श्री अजीत केशरी रहेंगे। समूह में 2 सदस्य प्रमुख सचिव श्री प्रतीक हजेला और प्रबंध संचालक श्री नंद कुमारम होंगे। समूह में 21 विशेषज्ञ रहेंगे। इनमें प्रमुख रूप से श्री सूरज कुमार पूर्व सलाहकार गर्वमेंट ऑफ स्ट्रेटजिस फॉर एसडीजीएस, श्री श्रीकांत भास्कर पूर्व इनफोसिस प्रमुख उत्तरी पूर्वी अमेरिका, सुश्री अन्ना राय सीनियर एड्वाइजर नीति आयोग।
द्वितीय समूह ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी, पब्लिक पार्टिसिपेशन, गर्वमेंट प्रोक्योरमेंट पर चर्चा करेगा। इस समूह के टीम लीडर प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे और सदस्य प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा, श्री नितेश व्यास और सचिव श्री एम. सेल्वेन्द्रम रहेंगे। समूह में 19 विशेषज्ञ रहेंगे, इनमें प्रमुख रूप से नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार श्री रामा कामराजू, यूनिसेफ दिल्ली से श्री सोमेन बागची, अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिसी रिसर्च एंड इन्टरनेशनल स्टडीज गांधीनगर के श्री शक्ति सिन्हा रहेंगे।
तृतीय समूह अपडेशन एंड सिम्लीफिकेशन ऑफ रेग्यूलेशन्स : एक्ट्स, रूल्स, गाइड लाइन्स पर समूह चर्चा करेंगे। समूह के टीम लीडर प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला और सदस्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम और सचिव श्री ज्ञानेश्वर पटेल रहेंगे। तृतीय समूह में 17 विशेषज्ञ रहेंगे। इनमें प्रमुख रूप से नीति आयोग के ओएसडी (लॉ एंड जस्टिस) श्री गौरव सेखरी, नेशलन इन्सटीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी के प्रो. अजय शाह एवं एड्वोकेट जनरल श्री पी. कौरव होंगे।
चतुर्थ समूह ग्रिवेन्स रिड्रेसल एंड ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट पर चर्चा करेगा। इस समूह की टीम लीडर प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी और सदस्य प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई, सचिव श्री बी. चंद्रशेखर और उप-सचिव सुश्री तन्वी सुंद्रियाल रहेंगे। समूह में 18 विशेषज्ञ रहेंगे, इनमें प्रमुख रूप से आईएसबी मोहाली की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. आरूषी जैन, नीति आयोग के उपसचिव श्री कुलवंत राणा, नेशनल ज्यूडिशियल ऐकेडमी के डायरेक्टर न्यायमूर्ति श्री जी. रघुराम, एडिशनल सेक्रेटरी भारत सरकार सुश्री अल्का उपाध्याय और श्री वी. श्रीनिवास रहेंगे।
अलूने