top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नीमच की बेटी ने पाकिस्‍तान के जनरल के लिए भेजी राखी, मांगा यह तोहफा

नीमच की बेटी ने पाकिस्‍तान के जनरल के लिए भेजी राखी, मांगा यह तोहफा



नीमच । रक्षाबंधन पर शहर की एक बेटी ने इस बार पाकिस्तान के आर्मी जनरल को रावलपिंडी राखी भेजी है। उसने मांग की है कि राखी के उपलक्ष्य में हमारेदेश के सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को रिहा किया जाए। 17 वर्षीय राजलक्ष्मी सिसौदिया चार वर्षों से जाधव के लिए भी राखी भेज रही हैं।

इंदिरानगर निवासी राजलक्ष्मी ने बताया कि राखी के साथ ही उसने पाकिस्तानी जनरल कमर जावेद बाजवा के नाम एक चिट्ठी के जरिये संदेश भेजा है। इसमें लिखा है कि इस बार मैं एक नहीं, दो राखी भेज रही हूं। एक मेरे हिंदुस्तानी भाई कुलभूषण के लिए, दूसरी आपके (पाकिस्तानी जनरल) के लिए है।

उसका मानना है कि इस पवित्र दिन भाई अपनी बहन को उपहार देता है। उसे उम्मीद है कि पाकिस्तान जनरल का दिल भी पसीजेगा।

बता दें कि वर्ष 2016 में राजलक्ष्मी ने पिता दिलीप सिसौदिया व मां रश्मि सिसौदिया के साथ शहर के फोर जीरो चौराहे पर जाधव की रिहाई के लिए प्रदर्शन भी किया था। भारतीय स्टेट बैंक में पदस्थ सिसौदिया ने बताया कि उनकी बेटी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए तैयारी कर रही है। वह 12वीं की छात्रा है।

Leave a reply