top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने दिया लता मंगेशकर के संदेश का जवाब

पीएम मोदी ने दिया लता मंगेशकर के संदेश का जवाब



मुंबई । भारत रत्न गायिका लता मंगेश्कर ने रक्षा बंधन के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लता मंगेशकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल वह प्रधानमंत्री को राखी नहीं भेज पाई है। वीडियो में लता मंगेश्कर ने प्रधानमंत्री से एक वादा भी लिया है। लता मंगेशकर ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने बताया कि मैं इस साल आपको राखी नहीं भेज पा रही हूं, जिसका कारण पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा है कि नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लिए बहुत कुछ काम किया है और अच्छे काम की इतनी बातें हैं कि देशवासी कभी भूल नहीं पाएंगे।

लता मंगेशकर आगे कहती हैं कि 'आज भारत की लाखों करोड़ों बहनें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं, लेकिन राखी बांधना मुश्किल है। पर आप समझ सकते हैं, अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे। नमस्कार।'

प्रधानमंत्री ने भी दिया ये जवाब
लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जवाब आया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा है कि, लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छूएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा. आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गायिका लता मंगेशकर की बीच काफी अच्छे संबंध हैं और दोनों सोशल मीडिया एक दूसरे के हालचाल लेते रहते हैं।

Leave a reply