top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पिछले 24 घण्‍टे में देश भर में सामने आए कोरोना के 54 हजार 736 नए मामले

पिछले 24 घण्‍टे में देश भर में सामने आए कोरोना के 54 हजार 736 नए मामले



नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54,736 नए मामले सामने आए हैं और 853 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,50,724 हो गई है, जिसमें 5,67,730 एक्टिव केस है, जबकि 11 लाख 45,630 मरीज ठीक हो गए है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 37,364 लोगों की मौत हो गई है।

 

Leave a reply