top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << चीन ने फिर किया दुस्‍साहस, अब लिपुलेख पर तैनात किऐ 1 हजार से ज्‍यादा सैनिक

चीन ने फिर किया दुस्‍साहस, अब लिपुलेख पर तैनात किऐ 1 हजार से ज्‍यादा सैनिक



नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच चीन ने अब लिपुलेख पर दुस्साहस दिखाया है. चीन ने लिपुलेख के पास भी अपनी सेना तैनात कर दी है. लिपुलेख वह जगह है, जो भारत, नेपाल और चीन की सीमाओं को मिलाती है.चीन ने पीएलए की एक बटालियन को उत्तराखंड में लिपुलेख के बिल्कुल नजदीक तैनात किया है. यह लद्दाख सेक्टर के बाहर LAC पर मौजूद उन ठिकानों में से एक है जहां पिछले कुछ सप्ताह में चीन के सैनिक दिखे हैं.

लिपुलेख में चीनी सैनिकों की तैनाती यह दिखाता है कि चीन का यह दावा गलत है कि उसने लद्दाख से अपनी सेना हटा ली है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जवाब में भारत ने भी एक हजार जवान अपनी सीमा पर तैनात कर दिए हैं. रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि लिपुलेख के चीन की सेना ने एक बटालियन को तैनात किया है, जिसमें करीब 1000 सैनिक हैं, ये सीमा से थोड़ी ही दूरी पर हैं. उधर भारत ने भी चीनी सैनिकों के लगभग बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या भी बढ़ा दी है.

Leave a reply