top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ​रेत माफिया : अवैध रेत परिवहन को रोकने गये आरक्ष्‍ज्ञक पर चढाई ट्रॉली

​रेत माफिया : अवैध रेत परिवहन को रोकने गये आरक्ष्‍ज्ञक पर चढाई ट्रॉली


 
सीहोर। रेत माफिया के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे रेहटी के जहाजपुरा रेत घाट के पास अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने सलकनपुर चौकी प्रभारी के साथ पहुंचे आरक्षक के ऊपर रेत माफिया ने रेत से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षक को इलाज के लिए होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है।

तभी आरक्षक धर्मेंद्र के ऊपर एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस हादसे में धर्मेंद्र का पैर टूट गया और उसे गंभीर हालत में तत्काल रेहटी अस्पताल लाया गया। जहां से होशंगाबाद रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर शुक्रवार को एसपी एसएस चौहान और एएसपी समीर यादव, एसडीओपी बुदनी एसएस पटेल, रेहटी थाना प्रभररी अरविंद कुमरे घटना स्थल पर पहुंचे और ध जहाजपुरा रेत खदान निरीक्षण किया।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों दीपक कीर और विनायक कीर को गिरफ्तार कर कर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है। साथ आरोपितों पर धारा 307, 353, 186, 188, 332, 379, 34 के तहत कार्रवाई की गई। आरक्षक को होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक आरक्षक के एक पैर की जांग की हड्डी टूट गई हैं दूसरे पैर में फ्रेक्चर है। ऑपरेशन किया जाएगा जिसके बाद आरक्षक चलने की स्थिति में आएगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब दो बजे सलकनपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजू मखोड को सूचना मिली कि जहाजपुरा रेत घाट पर रेत का अवैध रेत खनन और परिवहन चल रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजू मखोड तीन आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गए और देखा की तीन ट्रैक्टर ट्रालियां रेत से भरी आ रहीं। जब पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोकने का प्रयास कर रहे थे।

ट्रैक्टर रोकने का प्रयास कर रहा था आरक्षक
एएसपी समीर यादव ने बताया कि जहाजपुरा रेत खदान पर रेत के अवैध परिवर किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस को देख रेत माफिया वहां से भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान आरक्षक धमेंद्र ने ट्रेक्टर चालकों को रोकने का प्रयास किया। तभी एक ट्रेक्टर चालक ने उसे टककर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं। आरक्षक को टक्कर मारने के बाद रेत माफिया वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
आरक्षक को तुरंत होशंगाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसकी हालत को देखते हुए ऑपरेशन किया जा रहा है। शुक्रवार को सीहोर पुलिस के आला अधिकारियों ने अस्पताल के डॉक्टर से बात कर जानकारी ली। एएसपी श्री यादव ने बताया कि आरक्षक धर्मेंद्र की हालत खतरे से बाहर है। उसके पैरों में काफी चोट लगी है उसका उपचार किया जा रहा है।

होशंगाबाद में भी अफसरों पर हमला हो चुका है
रेत माफिया पर होशंगाबाद जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इन कार्रवाईयों से रेत माफिया बौखलाया हुआ है। डोंगरवाड़ा रेत खदान पर तत्कालीन एसडीओपी मोहन सारवान व तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया पर रेत मफिया ने हमला कर दिया था। दोनों अफसरों ने बहादुरी से रेत माफिया का सामना किया था और रेत माफिया को पकड़ लिया था।

दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
आरक्षक पर ट्रेक्टर चढ़ाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना स्थल का दौरा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरक्षक के पैर में फेक्चर है और हालत खतरे से बाहर है।
- समीर यादव, एएसपी, सीहोर

Leave a reply