ग्वालियर में CRPF के 30 जवान हुए कोरोना संक्रमित
ग्वालियर । जीआरएमसी में 1111 लोगों की जांच रिपोर्ट में 80 कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि मंगलवार को 51 लोग स्वास्थ्य होकर घर पहुंचे। इन 80 संक्रमित लोगों में निजी और सरकारी दो डॉक्टर, 30 सीआरपीएफ कैंप पनिहार में तैनात जवान, फैमिली कोर्ट के कर्मचारी, 2वीं बटालियन के जवान,दाल बाजार के शक्कर कारोबारी की बहू, कोटेश्वर मंडल का उपाध्यक्ष, कोरियर बॉय, एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए। प्रशासन अब इन सभी की संपर्क हिस्ट्री खंगाल रहा है जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
दो डॉक्टर निकले संक्रमित
हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी में तैनात गोविपुरी के 60 वर्षीय डॉक्टर संक्रमित पाए गए। वह चार दिन पहले दिल्ली से होकर लौटे थे। डिस्पेंसरी में ज्वानिंग देने से पहले डॉक्टर ने जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए। हालांकि उन्हें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं। उधर सिंदे की छावनी के रहने वाले 54 वर्षीय निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
फैमिली कोर्ट के कर्मचारी संक्रमित
हजीरा की 30 वर्षीय महिला व उसका पति कोरोना संक्रमित पाया गया है। महिला फैमिली कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसके साथ में काम करने वाले महलगांव का 34 वर्षीय युवक और कंपू की 30 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। इससे पहले कोर्ट का बाबू और जज की पत्नी भी संक्रमित पाई जा चुकी है। जिसके चलते इन सभी ने अपनी जांच करवाई थी।
सीआरपीएफ के 30 जवान संक्रमित
सीआरपीएफ कैंप पनिहार के जवान लगातार संक्रमित मिल रहे थे। जिसके संक्रमित जवानों के संपर्क में आए जवानों की जांच करवाई गई तो मंगलवार को करीब 30 जवान संक्रमित पाए गए। इसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक, आरक्षक रैंक के लोग संक्रमण के शिकार बने। इन सभी का कोरोना का इलाज शुरू कर दिया गया है।
शक्कर कारोबारी की बहू, एसएफ के जवान संक्रमित
दाल बाजार की 32 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। उसके ससुर का शक्कर का कारोबार है। महिला का कहना है कि उसके परिवार में पहले भी संक्रमित मिले हैं। परिवार के एक सदस्य का इलाज दिल्ली में चल रहा है। उधर 2 वीं बटालियन के 52 व 24 वर्षीय आरक्षक भी संक्रमित पाया गया। वह हाल ही में भोपाल से लौटे थे।
पेट्रोल पंप का कर्मचारी व कोरियर बॉय निकला संक्रमित
कंपू का 29 वर्षीय युवक संक्रमित निकला वह एसएएफ के पेट्रोल पंप का कर्मचारी है। उधर गोसपुरा का 27 वर्षीय युवक संक्रमित निकला। वह एक कोरियर कंपनी का कोरियर बॉय है। इससे पहले उसके यहां पर एक कोरियर बॉय दो दिन पहले संक्रमित पाया गया था।
मंडल उपाध्यक्ष, बैंक मैनेजर संक्रमित
बैंक ऑफ इंडिया के 42 वर्षीय बैंक मैनेजर संक्रमित पाए गए। वह अल्कापुरी के रहने वाले हैं, उन्हें दो दिन पहले बुखार आया था। जिसके चलते जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए। उधर कोटेश्वर मंडल का उपाध्यक्ष संक्रमित पाया गया है। माधौगंज के 73 वर्षीय को अस्थमा की शिकायत थी जिसके चलते जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए।
एक ही परिवार के पांच संक्रमित
गोदाम बस्ती के 45 वर्षीय युवक ,उसकी 19, 15 वर्षीय बेटी, 22 वर्षीय बेटा व 35 वर्षीय बहन संक्रमित पाई गई। इससे पहले उसकी बहू संक्रमित निकली थी जिसके चलते पूरे परिवार की जांच करवाई तो पांच लोग संक्रमित निकले। हनुमान नगर का 27 वर्षीय छात्र संक्रमित निकला। लश्कर की 47 वर्षीय महिला, दुल्लपुर का 31 वर्षीय युवक, राम नगर का 33 व 30 वर्षीय युवक, टेलर की दुकान संचालक ललितपुर कॉलोनी का 39 वर्षीय युवक व 44 वर्षीय बहन संक्रमित पाए गए।