top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राम मंदिर की नींव में रखा जाऐगा 'टाइम कैप्‍सूल'

राम मंदिर की नींव में रखा जाऐगा 'टाइम कैप्‍सूल'



अयोध्या मे भगवान राम के भव्य मंदिर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। इस बीच, खबर है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 200 फीट नीचे जो टाइम कैप्सूल संरक्षित किया जाएगा, वह ताम्रपत्र पर निर्मिंत होगा। इस ताम्रपत्र पर मंदिर का संक्षिप्त इतिहास, शिलान्यास की तारीख, भूमिपूजन करने वाले मुख्य अतिथि, उपस्थित विशिष्टजन का नाम, निर्माण की शैली तथा वास्तुविद् का नाम लिखा रहेगा। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार, ताम्रलेख तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को सौंपी गई है।

इसी बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि 1989 में जब गर्भगृह के सामने राममंदिर का शिलान्यास हुआ था, उस वक्त भी एक ताम्रलेख भूमि के नीचे दबाया गया था। रामलला के निकटतम मित्र त्रिलोकीनाथ पांडेय बताते हैं कि उस वक्त ताम्रलेख विहिप महासचिव अशोक सिंहल ने तैयार कराया था। पांडेय बताते हैं कि ताम्रपत्र तांबे से बनाया जाता है क्योंकि यह धातु जंकरोधी होती है। मिट्टी में भी हजारों साल सुरक्षित रहती है।

Leave a reply