कोरोना काल में रिटायर होने वालों को मिलेगी Provisional Pension
देश में तेजी के बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस का असर अब सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पर भी पड़ने जा रहा है। ताजा खबर यह है कि केंद्र सरकार कोरोना काल में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को Provisional Pension यानी अंतरिम पेंशन देगी। इस अंतरिम पेंशन का भुगतान तब तक किया जाता रहेगा, जब तक कि सामान्य पेंशन का आदेश जारी नहीं हो जाता और जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जातीं। कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मामलों के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है।
राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। लॉकडाउन लगाकर इसे रोकने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है है कि सरकारी कर्माचारियों को प्रधान कार्यालय में पेंशन फॉर्म जमा करने में असुविधा हो रही है। यह भी संभव है कि वे दावे की हार्ड कॉपी के साथ अपनी सेवा पुस्तिका संबंधित पे एंड अकाउंट ऑफिस तक समय पर नहीं पहुंचा पा रहे हों। खासकर, जब दोनों दफ्तर अलग-अलग शहरों में हों। यही कारण है कि अंतरिम पेंशन का फैसला लिया गया है, ताकि रिटायरमेंट का बाद पेंशन न रुके।
जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए यह प्रावधान खासतौर पर फायदेमंद होगा, क्योंकि जिस शहर में उनका मुख्यालय होता है, पे एंड अकाउंट ऑफिस उससे इतर शहर में होता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पेंशन विभाग और पेंशनर्स कल्याण ने अपग्रेड किया गया है। अब रिटायरमेंट वाले दिन ही संबंधित कर्मचारी को पीपीओ दिया जा रहा है।
इसके अलावा, पिछले कुछ वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलाइजेशन पर जोर देने के कारण, विभाग ने एक पोर्टल भी बनाया है, जिसे कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने पेंशन पेपर की स्थिति जानने के लिए संपर्क कर सकता है।