top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी कल करेंगे तीन नए कोरोना टेस्टिंग केंद्रों का उद्घाटन

पीएम मोदी कल करेंगे तीन नए कोरोना टेस्टिंग केंद्रों का उद्घाटन


पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये टेस्टिंग केंद्र नोएडा मुंबई और कोलकाता में स्थित हैं. इन टेस्टिंग केंद्रों के चालू होने से कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार में तेजी आएगी, इससे मरीजों की जल्दी पहचान हो सकेगी और उनका जल्द उपचार हो सकेगा. इससे कोरोना को काबू करने में मदद मिल सकेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोरोना टेस्टिंग के 3 नए केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. मेडिकल साइंस की भाषा में इन टेस्टिंग केंद्रों को हाई थ्रूपुट (High throughput) टेस्टिंग केंद्र कहा जाता है.
रोजाना 10000 टेस्टिंग क्षमता की होगी वृद्धि

इन केंद्रों के काम करने के साथ ही देश की कोरोना टेस्टिंग क्षमता में 10000 का रोजाना इजाफा हो जाएगा. ये टेस्टिंग केंद्र आधुनिक सुविधा से लैस हैं.

नोएडा, दिल्ली और मुंबई में हैं टेस्टिंग केंद्र
इस बाबत पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये टेस्टिंग केंद्र नोएडा मुंबई और कोलकाता में स्थित हैं. इन टेस्टिंग केंद्रों के चालू होने से कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार में तेजी आएगी, इससे मरीजों की जल्दी पहचान हो सकेगी और उनका जल्द उपचार हो सकेगा. इससे कोरोना को काबू करने में मदद मिल सकेगी.

लैब स्टाफ के लिए हाई क्वालिटी की सुविधा
इन लैब की बनावट इस तरह है कि प्रयोगशाला स्टाफ को संक्रमित चीजों के संपर्क में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन लैब में कोरोना के अलावा डायबिटीज की भी जांच हो सकेगी. कोरोना का प्रकोप खत्म हो जाने के बाद इस लैब में हैपेटाइटिस बी, और सी, एचआईवी, डेंगू, टीवी के अलावा दूसरी जटिल बीमारियों की जांच की सकेगी.

सोमवार को उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

इस बीच रविवार को भारत में कोरोना वायरस के 48661 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में 705 लोगों की मौत हो गई.

Leave a reply