5 अगस्त को बड़ी वारदात की साजिश कर रहे आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
देश में अभी से 5 अगस्त की तारीक का सबदूर जिक्र हो रहा है। इसके दो कारण है- साल भर पहले इसी दिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। और दूसरा- 5 अगस्त को ही अयोध्या में राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इस बीच, खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि आतंकी इस दिन हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जानकार के मुताबिक, 5 अगस्त को आर्टिकल 370 और 35ए के निरस्त होने की पहली सालगिरह पर पाक प्रशिक्षित आतंकी जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
जम्मू-कश्मीर से जुड़ी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकियों पर दबाव बना रही है कि वे 5 अगस्त को किसी बड़ी साजिश को अंजाम दें। अधिकारियों के मुताबिक, उनको इस बारे में पुख्ता इनपुट मिले हैं। आशंका है कि आतंकी सुरक्षा बलों या नेताओं को निशाना बना सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाई गई थी। तब पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया था। इस कारण आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे सके थे। साल भर बाद अब घाटी में शांति है। जो आतंकी दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं, उन्हें सेना द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है।इस साल अब तक 130 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।
कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं 200 आतंकी
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इसके बावजूद घाटी में 150 से 200 आतंकी सक्रिय हैं और उन्हें पनाह देने वाला तंत्र भी बना हुआ है। पाकिस्तान पंजाब के रास्ते या फिर ड्रोन से हथियार भेजने की कोशिश में जुटा है। अधिकारी ने कहा कि पांच अगस्त को आतंकियों का मंसूबा विफल होना उनके मनोबल को तोड़ने वाला होगा।