मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना पॉजीटिव, अस्पताल में भर्ती
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाएं। इसके पहले उनके मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे, साथ ही उनके स्टॉफ के कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम हाउस पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज के परिवार के सदस्यों और वहां मौजूद स्टॉफ की जांच की। एंबुलेंस से सीएम को अस्पताल लाया गया। चिरायु अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। मीडिया को भी अस्पताल से दूर कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में सीएम ने सभी मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की थी, इसी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनके साथ ज्यादातर स्थानों पर साथ गए थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।'
सीएम ने ट्वीट में कहा कि 'मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी क्वारंटाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं कोविड-19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं। कोरोना के मरीज को जिद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारंटाइन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जाएंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिए। मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोरोना के जरा भी लक्षण आए तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारंभ करें।'
कई बड़े नेता आ चुके हैं पॉजिटिव
सीएम शिवराज सिंह चौहान से पहले मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके एक दिन पहले ही वे कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और उसके पहले सीएम के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने विशेष विमान से साथ गए थे। शुरुआत में जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस दौरान दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनके बाद सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, धार से पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और विधायक नीना वर्मा और इनके बाद जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव मिले।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भूले शारीरिक दूरी
राजगढ़ में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जिले का दौरा किया, लेकिन शारीरिक दूरी भूल गए। मुख्यमंत्री शिवराज के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद भी मंत्री ने अपना सार्वजनिक दौरा इस तरह किया। अधिकतर नेता ऐसे दौरों पर कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
प्रद्युम्न सिंह तोमर मिले थे सीएम से
जानकारी के मुताबिक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनसे हाल ही में मिले थे। कुछ दिनों पहले अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान सीएम से सांसद अनूप मिश्रा, जयभानसिंह पवैया, एसपी और कलेक्टर भी मिले थे। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर उनके भाई अजय प्रताप के निधन पर शोक संवदेनाएं प्रकट करने गए थे। इस दौरान उन्होंने अजय प्रताप सिंह के बेटे के सिर पर हाथ भी रखा था। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के दोनों बेटे भी उनके संपर्क में आए थे। ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, जय सिंह कुशवाहा, आशुतोष तिवारी, सुहास भगत, भूपेंद्र सिंह, लोकेंद्र पराशर, वीडी शर्मा भी उनके संपर्क में आए थे।
नीमच में मंत्री सकलेचा ने खुद को किया क्वारंटाइन
नीमच में मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने खुद को फार्म हाउस में क्वारंटाइन कर दिया है। कुछ ही देर पहले वे भोपाल से जावद पहुंचे। वे सीएम से वन-टू-वन चर्चा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया है।
देवास से पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने सीएम से आगामी उपचुनाव और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुलाकात की थी। इस दौरान उनके बीच करीब एक घंटे तक बात हुई थी। उन्होंने भी जांच रिपोर्ट आने तक खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
राज्य मंत्री कावरे ने स्वयं को किया क्वारंटाइन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पाजेटिव आने के बाद राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग राम किशोर 'नानो' कावरे ने भोपाल से बालाघाट आने के बाद स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है और उन्होंने एहतियात के तौर पर आगामी आदेश तक के लिए अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए है। राज्य मंत्री कावरे के साथ भोपाल से बालाघाट आए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे, उनके गनमैन, वाहन चालक एवं उनके निज सहायक को क्वारंटाइन कर दिया गया है। जिससे उनके संपर्क में कोई और व्यक्ति न आए।