गृह मंत्री डॉ. मिश्रा 2 दिवसीय दौरे पर
भोपाल । गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 25 एवं 26 जुलाई को 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। डॉ. मिश्रा 25 जुलाई की रात्रि एक बजे भोपाल से ट्रेन द्वारा डबरा (ग्वालियर) के लिये रवाना होंगे। वे प्रात: 5:30 बजे डबरा पहुंचेंगे। वे दिन में दतिया और भांडेर के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा 26 जुलाई को प्रात: 10 बजे दतिया जिले में सोलर प्लांट की स्थापना के संबंध में एस.आर. कंपनी द्वारा चयनित भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वे अपरान्ह 3:30 बजे दतिया शहर, अपरान्ह 3:45 बजे ग्राम गढ़ी और अपरान्ह 4 बजे ग्राम डोंगरपुर में जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण करेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा 27 जुलाई की रात्रि एक बजे ग्वालियर से ट्रेन द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।