top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << Oxford में तैयार कोरोना वैक्सीन भारत में कहलाएगी Covishield

Oxford में तैयार कोरोना वैक्सीन भारत में कहलाएगी Covishield


ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेसा (Oxford-AstraZeneca) द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन (Covid19 Vaccine) के शुरुआती ट्रायल्स के बेहतर नतीजे सामने आए हैं। इसी के साथ सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institue of India) द्वारा इस वैक्सीन के भारत में ट्रायल और इसके डोजेस का उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टीट्यूड के हेड अधर पूनावाला ने कहा कि उनकी फर्म द्वारा मैन्यूफेक्चर किए जाने वाले कुल डोजेस में से 50 फीसदी भारत में ही सप्लाई किए जाएंगे, वहीं अन्य 50 प्रतिशत डोजेस को अन्य देशों में भेजा जाएगा। पूनावाला ने यह भी कहा कि सरकार के Immunization Programmes के लिए ज्यादातर वैक्सीन दिए जाएंगे।

इतनी रह सकती है कीमत

भारत में सेरम इंस्टीट्यूट द्वारा वैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा। इस बीच पूनावाला ने कहा कि कंपनी वैक्सीन की कीमत 1000 रुपए के अंदर रखने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा 'जैसा कि हमने कहा है कि हर महीने प्रो-राटा बेसिस पर कुल प्रोडक्शन का आधा भारत और बाकी आधा अन्य देशों में देना चाहते हैं। सरकार सपोर्टिग है। हमें यह समझने की जरुरत है कि यह ग्लोबल क्राइसिस है और पूरी दुनिया के लोगों को इससे सुरक्षित रखने की जरुरत है। यह उतना ही जरूरी है कि हम पूरी दुनिया को बराबर से Immunise करें।'

पूर्व में अधर पूनावाला ने कहा था कि फर्म भारत में वैक्सीन का फेज थ्री का ट्रायल करने के लिए DCGI से अनुमति चाहती है। डोजेस का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड की AZD122 को भारत में कोविशील्ड (Covishield) का नाम दिया जाएगा। हर डोज की कीमत 1000 रुपए से कम रहेगी और अगर सबकुछ सही रहा तो SII इस वैक्सीन को साल के अंत में नवंबर तक लॉन्च कर सकती है। इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। यह ट्रायल अगस्त के आखिर तक शुरू हो सकते हैं।

Leave a reply