top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भाईयों की कलाई पर समय पर बंधेगी राखी, डाक विभाग ने बनाया स्‍पेशल लिफाफा

भाईयों की कलाई पर समय पर बंधेगी राखी, डाक विभाग ने बनाया स्‍पेशल लिफाफा



रक्षाबंधन का पर्व काफी नजदीक आ गया है। सावन की समापन को कुछ ही दिन शेष है और घरों में रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो गई है। भाई-बहन के स्नेह को समर्पित इस त्यौहार का बहनें बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है और कोशिश करती है कि किसी भी हालत में भाई की कलाई सूनी न रहे। इसके लिए वह कभी मीलो लंबा फासला तय करती है तो कभी अपने प्यार और आशीर्वाद को लिफाफे में बंद कर डाक के द्वारा अपने भाई के पास पहुंचाती है।

इस बार कोरोना की महामारी ने सभी प्राचीन, पारंपरिक और ऐतिहासिक परंपराओं को तोड़कर रख दिया है। साऱे तिथि-त्यौहार घर की चार दिवारी में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे मुश्किल और बेबस हालात में बहन की राखी को अपनी जिम्मेदारी के साथ भाई के घर पहुंचाने वाले डाकघर की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। वक्त की नजाकत को समझते हुए डाक विभाग ने एक नायाब तरीका ईजाद किया है। डाक विभाग ने रक्षाबंधन की सौगात देते हुए एक स्पेशल लिफाफा जारी किया है।

इस स्पेशल लिफाए के जरिए बहन अपने भाई को राखी भेज सकती है। इस लिफाफे की विशेषता यह है कि इसके ऊपर 'राखी एनवलप' लिखा हुआ है। इसको चेक करने की आवश्यकता नहीं है और वक्त पर तयशुदा जगह पर पहुंच जाएगा। इस लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी गई है। इस संबंध में मेरठ के सीनियर पोस्ट मास्टर एच के गोम्बर ने बताया कि राखी को समय पर पहुंचाने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। यदि बुकिंग ज्यादा होती है तो स्पेशल बैग बनाकर भेजने की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a reply