top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शोपियां : सुरक्षाबलों ने 24 घण्‍टें में मार गिराए 7 आतंकी

शोपियां : सुरक्षाबलों ने 24 घण्‍टें में मार गिराए 7 आतंकी


श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज शनिवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है। लगातार दूसरे दिन भी बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुरक्षाबलों ने शोपियां के गांव अम्सिपोरा में छिपे हुए चारों आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ समाप्त होने के साथ ही सुरक्षाबलों ने चारों आतंकवादियों के शवों को भी अपने कब्जे में ले लिया है और मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किए हैं। पिछले चौबीस घंटों के अंदर घाटी में सुरक्षाबलों ने सात आतंकवादियों को मार गिराया है। पिछले शुक्रवार को कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में सात लाख का इनामी जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी कमांडर वलीद भी शामिल था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वसनीय सूत्रों से जब उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई कि अम्सिपोरा में कुछ आतंकवादी देखे गए हैं तो पुलिस की एसओजी, सेना की 62 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तड़के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी।

जवाबी कार्रवाई में पहले एक घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने चार में से तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इसके बाद जब काफी देर तक गोलीबारी बंद रही तो सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में लेने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसी वक्त छिपे हुए एक आतंकी ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फिर से गोलियां बरसाना शुरू कर दी। सतर्क जवानों ने गोलीबारी से बचते हुए उस आतंकवादी को भी मार गिराया।

ये चारों आतंकवादी गांव में एक पशु भाड़े में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने चारों आतंकवादियों के शवों और उनके हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद ऑपरेशन के खतम होने का एलान कर दिया है। पिछले दो दिनों के अंदर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सात आतंकवादियों को मार गिराया है।

 

Leave a reply