top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी विद्यार्थियों को बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी विद्यार्थियों को बधाई


 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी के साथ आपके माता-पिता और गुरुजनों को भी शुभकामनाएँ देता हूँ जिनका आपको गढ़ने में अतुलनीय योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप आगे भी इसी तरह मेहनत करें और शिक्षा के साथ ही जीवन में हर मोर्चे पर सफलता प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे छात्र-छात्राएँ बिल्कुल भी निराश न हों जो इस बार सफल नहीं हो सके। आप में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है अगली बार ज़्यादा मेहनत करें, मुझे विश्वास है कि सफलता आपके कदम चूमेगी।

 

अशोक मनवानी 

Leave a reply