शिवपुरी होते हुए उज्जैन पहुंचा था गैंगस्टर विकास दुबे, रात 11:22 पर पार किया था टोल नाका
शिवपुरी। गैंगस्टर विकास दुबे भले ही एनकाउंटर में अब मारा जा चुका हो लेकिन उसके महाकाल मंदिर पहुंचे को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक विकास दुबे शिवपुरी होते हुए उज्जैन पहुंचा था और महाकाल मंदिर के समीप यूपी की एक कार भी बरामद की गई। इस कार से विकास दुबे के उज्जैन तक पहुंचने की बातें सामने आईं। यूपी 32-केएस 1104 ब्रेजा कार नारंगी रंग की थी। जो शिवपुरी से होकर गुजरी है। शिवपुरी-गुना एबी रोड फोरलेन स्थित कोलारस अनुविभाग के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार 7 जुलाई की रात 11ः22 पर निकली थी। इस कार में दो लोग सवार थे और एक नंबर लेन से टोल कटाने के बाद कार आगे रवाना हो गई थी।
अगले कांच पर बार काउंसिल का लोगो
टोल से गुजरी कार के अगले कांच पर बार काउंसिल का लोगो भी दिखाई दे रहा है। जिस दौरान कार टोल पर खड़ी हुई है उसी दौरान ध्यान से देखने पर यह निशान नजर आता है। जो दो व्यक्ति कार में सवार हैं वह आगे की सीट पर बैठे हुए हैं और चेहरे पर मास्क भी लगाए हैं।
यहां तक कैसे आई कार इस पर सवाल
पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार गुजरने की पुष्टि हुई हैं और यह उज्जैन की दिशा में गई। यहां तक तो ठीक लेकिन पूरनखेड़ी के पहले कार किस दिशा से शिवपुरी आई। यह सामने नहीं आ सका। बात करें तो कोटा शिवपुरी मार्ग पर मुडियार और रामनगर टोल प्लाजा मौजूद हैं। इन दोनों पर कार के निकलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
दूसरा रास्ता झांसी से शिवपुरी फोरलेन का है यहां यूपी सीमा में रक्सा टोल प्लाजा पड़ता है। इस टोल प्लाजा पर भी उक्त कार के गुजरने का कोई रिकार्ड नहीं मिला। जबकि तीसरा रास्ता ग्वालियर से शिवपुरी के बीच का है यहां पनिहार पर पहला टोल और दूसरा टोल मुड़खेड़ा पर पड़ता है। दोनों ही टोल पर कार आने की पुष्टि नहीं हो रही।
तो क्या दतिया से शिवपुरी आई कार
पूरनखेड़ी तक आई कार ने यह तो साबित कर दिया कि वह शिवपुरी जिले की सीमा से होकर गुजरी लेकिन किस दिशा से शिवपुरी तक आई। यह साफ नहीं हो सका। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार यूपी से पहले दतिया तक गई और दतिया से शिवपुरी आने वाले स्टेट हाइवे से शिवपुरी झांसी फोरलेन के सिकंदरा से होते हुए पडौरा चौराहे तक आई और फिर कोटा झांसी फोरलेन छोड़कर शिवपुरी गुना एबी रोड फोरलेन पकड़ा और तब पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पहुंची।
हालांकि यह महज अनुमान हैं। इस बारे में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने यह तो बताया कि जो कार उज्जैन में मिली वह पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से 7 जुलाई की रात 11ः22 पर गुजरी है। वह यहां तक कैसे आई इस बारे में साफ नहीं हो सका। उनका यह भी कहना है कि उस कार में विकास था या नहीं यह कहना भी मुश्किल है।