top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नेपाली ऑपरेटरों ने रोका सभी भारतीय न्यूज चैनलों का प्रसारण, सिर्फ दूरदर्शन को छूट

नेपाली ऑपरेटरों ने रोका सभी भारतीय न्यूज चैनलों का प्रसारण, सिर्फ दूरदर्शन को छूट


काठमांडु। नेपाल में जारी सत्ता की उठा-पटक के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। केबल टीवी प्रदाताओं ने गुरुवार को बताया कि देश में सभी भारतीय समाचार चैनल्स के सिग्नल बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ दूरदर्शन को नेपाल में प्रसारण की छूट मिली है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। मगर, फिर भी सभी भारतीय समाचर चैनलों को बंद कर दिया गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली आरोप लगाते रहे हैं कि भारत उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

भारतीय समाचार चैनलों पर यह आरोप लगाया गया है कि वह पीएम के खिलाफ गलत जानकारियां दे रहे थे। भारत ने भी इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। नेपाल के एक चैनल ऑपरेटर मेगा मैक्स टीवी के ध्रुब शर्मा ने बताया कि शाम से हमने भारतीय चैनलों के सिग्नल बंद कर दिए हैं।

नेपाल के मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ) ने यह कदम पूर्व उपप्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ के उस बयान के कुछ घंटों बाद उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया को तत्काल नेपाल सरकार और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ निराधार प्रोपेगेंडा रोक देना चाहिए।
ट्विटर पर श्रेष्ठ ने इस बात पर नाखुशी जताई कि कुछ मीडिया चैनल्स वर्तमान सरकार को बदनाम करने के लिए सभी हदें पार कर गए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब कुछ भारतीय क्षेत्रों को अपने नए मानचित्र में शामिल करने के बाद से नेपाल और भारत के बीच तनाव की स्थिति है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास ने भारतीय चैनलों द्वारा नेपाल के राजनीतिक घटनाक्रम की कवरेज के बारे में भारत सरकार को अपने दृष्टिकोण से अवगत करा दिया है।

Leave a reply