top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ऑनलाईन आवेदन करने वालों का ही बनेगा 'ड्राईविंग लाइसेंस'

ऑनलाईन आवेदन करने वालों का ही बनेगा 'ड्राईविंग लाइसेंस'


भोपाल । अनलॉक-1 में राजधानी सहित प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में आम जनता से जुड़े काम जल्द शुरू हो जाएंगे। फिलहाल ऑनलाइन आवेदन आने पर ही काम किए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को परिवहन आयुक्त वी मधु कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर की अनुमति के साथ परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस, वाहनों का पंजीयन सहित अन्य कार्य शुरू करने के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सभी आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस समेत आम जनता से जुड़े काम बंद थे। 21 मई को प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में कुछ कार्य शुरू किए गए थे। अब अनलॉक-1 में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कर आम जनता से जुड़े कार्य शुरू होने जा रहे हैं।

इन गाडलाइन के तहत होंगे काम
- सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन मान्य होंगे।

- ऑनलाइन टैक्स जमा व संबंधित कार्य का शुल्क जमा हो सकेगा।

- नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सिर्फ 50 प्रतिशत ही लोगों के लाइसेंस बनेंगे।

- 70 प्रतिशत ही वाहनों की फिटनेस ऑनलाइन आवेदन करने पर ही की जाएगी।

- नए परमिट जारी करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक नहीं होगी।

- बिना मास्क लगाए लोगों को आरटीओ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- सुरक्षित शारीरिक दूरी और सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी।

आरटीओ में आज होगी बैठक
ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस सहित अन्य कार्य करने की व्यवस्था के लिए आरटीओ में मंगलवार को बैठक होगी। इसमें आरटीओ संजय तिवारी, उप परिवहन आयुक्त(वित्त) गुणवंत सेवतकर सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही कलेक्टर तरुण पिथोड़े से केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कर आम जनता के काम शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन किया जाएगा। कलेक्टर के अनुमति मिलते ही आरटीओ में आम जनता के काम शुरू हो जाएंगे।

Leave a reply