top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शोपियां में मारा गया हिज्बुल का टॉप कमांडर

शोपियां में मारा गया हिज्बुल का टॉप कमांडर



श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक गांव में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया. एनकाउंडर में हिज्बुल का टॉप कमांडर मारा गया. पिछले एक महीने में 30 आतंकी डेर. इसी के साथ, सुरक्षाबलों ने सरपंच अजय पंडिता की हत्या का बदला ले लिया है. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक आज शोपियां में तीन आतंकी मारे गए. इनमें से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर है और सबसे बड़ी बात ये है कि हिज्बुल के जिन आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता की हत्या की थी, उन आतंकियों को आज सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. 

सरपंच अजय पंडिता की हत्या की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. शोपियां में बीते 10 दिन में 17 आतंकी मारे गए हैं. सेना और सुरक्षाबलों का ये स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद के संक्रमण का अंत जरूरी है. 

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीन आतंकवादी मुठभेड़ में अब तक मारे गए. ऑपरेशन जारी है घटना स्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है."  

अधिकारी ने कहा कि मध्य रात्रि में एक संयुक्त कॉर्डन और तलाशी अभियान तुर्कवांगम में पुलिस, सेना की 44RR और CRPF की संयुक्त टीम द्वारा शुरू किया गया।जिस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसे घेरा गया. पहले आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, पुलिस अधिकारी ने कहा, लेकिन उन्होंने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिससे एक मुठभेड़ शुरू हुई. तीन आतंकवादी मारे गए हैं और उनके शव भी बरामद किए गए हैं.

हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं बताई गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे. शोपियां जिले में इस महीने में अब तक जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों सहित 30 आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों की संख्या अब 98 हो गई है.

Leave a reply