top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << एंटीजन टेस्टिंग किट से होगी कोरोना जांच, 30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

एंटीजन टेस्टिंग किट से होगी कोरोना जांच, 30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट



नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर है। अब आप जहां हैं वहीं आपका कोरोना टेस्ट होगा और आधे घंटे के भीतर आपको रिपोर्ट भी मिल जाएगी कि आपमें कोरोना संक्रमण है या नहीं। यह संभव हुआ है कोरोना की एंटीजन टेस्टिंग किट से। आइसीएमआर (ICMR) ने इसके इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है और इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं। आइसीएमआर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेस्टिंग अब तक सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई थी। अभी तक कोरोना की सटीक टेस्टिंग का तरीका सिर्फ आरटी-पीसीआर टेस्ट ही है।

उनका कहना है कि भारत में आइसीएमआर ने कई तरह के आरटी-पीसीआर टेस्ट को मंज़ूरी दी है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस जांच में दो से पांच घंटे तक का वक्त लग जाता है। इसके साथ ही सैंपल को टेस्टिंग सेंटर तक ले जाने में समय अलग से लगता है। वहीं एंटीबॉडी पर आधारित टेस्ट कोरोना की सटीक जानकारी नहीं दे पाता है। इसीलिए इसका उपयोग सिर्फ सर्वे में किया जा रहा है। एंटीजन पर आधारित नये टेस्ट से कोरोना से जुड़ी कई चुनौतियों का समाधान हो सकता है। यह कोरोना के वायरस की उतनी ही सटीक पहचान कर सकता है जितना आरटी-पीसीआर टेस्ट में होता है।

इसकी सबसे बड़ी बात है कि इसमें जहां सैंपल लिया जाएगा, उसी जगह पर जांच हो जाएगी और रिपोर्ट भी आधे घंटे में आ जाएगी। यह टेस्ट खासतौर पर कंटेनमेंट जोन और उसके चारों ओर बफर जोन में काफी कारगर हो सकता है। यहां बड़े पैमाने पर कोरोना के लक्षण वाले या कोरोना संक्रमित से संपर्क में आने वाले के टेस्ट की जरूरत पड़ती है।

बड़े पैमाने पर टेस्ट होने और तत्काल रिजल्ट आने से संक्रमितों की पहचान होने के साथ ही उन्हें अलग-थलग करना आसान हो जाएगा, जो कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है। एंटीजन टेस्ट में सिर्फ नाक से निकलने वाले द्रव्य की जरूरत पड़ती है। इसमें यह देखा जाता है कोरोना वायरस में पाए जाने वाले खास प्रोटीन का एंटीजन मौजूद है या नहीं।

इसमें नाक के द्रव्य से लिए जाने वाले सैंपल को दो से तीस डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर रखना होता है, जो ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। फिलहाल जिस एंटीजन टेस्ट किट को मंज़ूरी दी गई है, उसे दक्षिण कोरिया की कंपनी ने बनाया है और गुड़गांव के मानेसर में इसका उत्पादन किया जाता है। ICMR ने अन्य कंपनियों को भी एंटीजन पर आधारित कोरोना का टेस्टिंग किट तैयार करने को कहा है।

Leave a reply