मन की बात के लिए पीएम मोदी ने मांगे आइडिया, बोलो- आपके पास कहने को बहुत कुछ होगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 28 जून को एक बार फिर रेडियो में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने लोगों के सुझाव और विचार मांगे हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं, जिनमें से चुनिंदा विषयों को पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।
प्रधानमंत्री ने खुद ने ट्वीट कर देशवासियों से उनकी राय मांगी है। प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना संघर्ष को लेकर देशवासी अपने विचार मेरे साथ साझा कर सकते हैं। पीएम ने देशवासियों को अपने संदेश रिकॉर्ड करवाने के लिए एक नंबर भी दिया है। आप 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेश रिकॉर्ड करवा सकता है। इसकी फोन लाइन 24 जून तक खुली रहेगी। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं।
आप narendramodi.in पर जाकर भी अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी हर माह के अंतिम रविवार को रेडियो के जरिये देशवासियों से मन की बात करते हैं, जिसका आकाशवाणी से प्रसारण होता है और कई न्यूज चैनल भी इसे लाइव प्रसारित करते हैं।
बताते चलें कि 31 मई को दिए अपने अंतिम 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी सुरक्षा को कम न करने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, मास्क पहनने और हाथ धोने का आग्रह किया था। पीएम का यह संदेश ऐसे समय में आया है, जब सरकार ने 25 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की घोषणा कर दी है।
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का उल्लेख करते हुए, पीएम ने कहा कि अपनी विविध चुनौतियों और जनसंख्या के साथ देश संक्रमण को फैलाने से रोकने में सक्षम रहा है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज का हर वर्ग महामारी से प्रभावित रहा है, लेकिन गरीबों द्वारा महसूस किए जा रहे दर्द को शब्दों में नहीं मापा जा सकता है।