top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 'मिशन वंदे मातरम्' का तीसरा चरण, श्रीलंका में भारतीयों को लेने गया विमान

'मिशन वंदे मातरम्' का तीसरा चरण, श्रीलंका में भारतीयों को लेने गया विमान


कोरोना वायरस के कहर ने दुनिया में सबकुछ थाम-सा दिया था. जो जहां था वो वहां पर ही रुक गया था. विदेश में रहने वाले कई भारतीय भी फंस गए थे, जिन्हें भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाने में लगी है. आज से इस मिशन का तीसरा फेज़ शुरू हो रहा है, जिसके तहत श्रीलंका में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है.

श्रीलंका के कोलंबो में एयरपोर्ट में एअर इंडिया का विमान पहुंचा है, जो वहां पर फंसे भारतीयों को वापस अपने वतन लाएगा. तीसरे फेज़ में कई देशों में फंसे लोगों को वापस लाया जाएगा.

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही विमान सेवा बंद है, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई देशों ने अपने एयरडिफेंस को बंद किया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक है तो सरकार की ओर से ही विशेष विमानों को चलाया जा रहा है.

अभी तक अमेरिका, ईरान, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, चीन, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है और लगातार लाना जारी है. सरकार के द्वारा चलाए गए इस मिशन के तहत पचास हजार से अधिक लोग वापस आ चुके हैं.

आपको बता दें कि सिर्फ विमान ही नहीं बल्कि नौसेना के युद्ध पोतों द्वारा भी लोगों को वापस लाया गया है. मलेशिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया समेत आसपास के कई देशों से हजारों भारतीयों को नौसेना की मदद से वापस लाया गया था. यहां वापस आने के बाद हर किसी को 14 दिन के लिए क्वारनटीन में रहना होगा, जो कि नियम है.

Leave a reply