top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मकान मालिक ने मांगा किराया, तो महिला ने लगाया ज्‍यादती का आरोप

मकान मालिक ने मांगा किराया, तो महिला ने लगाया ज्‍यादती का आरोप



महू. सब्जी बेचने वाले दंपती ने उनके मकान मालिक पर दाे महीने के किराए की मांग कर मकान से निकालने की बात पर विवाद करने व मारपीट सहित ज्यादती का आराेप लगाया है।

सेक्टर एक स्थित थाने पर पहुंची 30 वर्षीय महिला और उनके पति ने बताया वे दोनों सब्जी का ठेला लगाते हैं। हमें दाे महीने मई और जून का किराया 8650 रुपए, 3200 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से देना था। हमने 8650 रुपए दे दिए। इसके बाद मकान मालिक कमल गुर्जर ने हमें मकान खाली करने के लिए कहा, लेकिन हमने मकान खाली करने से मना किया बताया अभी हमारे पास व्यवस्था नहीं है। हम मकान खाली नहीं कर सकते। इस पर मकान मालिक ने विवाद किया व मारपीट कर ज्यादती का प्रयास किया। किराएदार ने बताया छत्रछाया में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने मैं सब्जी बेच रहा था कि मकान मालिक कमल और उसके साथ चार लोग कार से आए और मुझे डंडे से मारा। मुझे हाथ, पैर, सिर और छाती में चोटें आई हैं। 
मकान मालिक कमल गुर्जर ने बताया मैंने इनसे लाॅकडाउन के चलते मकान का किराया इनसे नहीं लिया। जहां मेरा मकान है, वहां निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी। इन लोगों ने नपा में झूठी शिकायत कर दी कि निर्माण सामग्री पड़ी हुई है और हमें आने-जाने में दिक्कत होती है। नपा अमले ने आकर सारी निर्माण सामग्री को हटा दिया। इस पर मैंने किराएदार से कहा कि मेरा मकान बन रहा है। इसलिए निर्माण सामग्री रखी थी, अगर आपको नहीं जम रहा है तो आप कमरा खाली कर दो। जिस पर महिला ने मुझे धमकी दी कि मैं तुझे बलात्कार के केस में फंसा दूंगी। इसके पति ने जो चोट के निशान दिखाए है, वह उसने खुद ही किए हैं। 

यह महिला मुझे फंसाना चाहती है, इसलिए मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है। मकान मेरा है मैं किसी भी किराएदार को रखूं या हटाऊं यह मेरा निजी अधिकार है। वैसे भी उक्त किरायदार आदतन अपराधी है, सट्टा भी चलाता है। इस पर विभिन्न थानाें में केस भी दर्ज हैं।
थाना प्रभारी चंद्रभानसिंह चढ़ार ने बताया दोनों पक्षों को सुन लिया है। प्रथम दृष्टया में हमने जांच की तो पता चला कि किरायदार अादतन अपराधी है। पूर्व में सट्टा संचालित करता था और इसके ऊपर मीणा मोहल्ले में सट्टा संचालित करने के मामले में 15 मार्च 2016 को सट्टा अधिनियम में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा इसने कई लोगों को सीएम हेल्पलाइन करके ब्लैक मेलिंग भी की है। इस पर बगदून थाने में मारपीट का मामला भी दर्ज है। हमने दाेनाें पक्षाें की रिपाेर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply