अच्छी खबर : भारत में रिकवर मरीजों की संख्या हुई संक्रमितों से ज्यादा
देश में कोरोना संक्रमण के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह आंकड़ा 2.7 लाख को पार कर चुका है। इस बीच बुधवार को एक राहतभरी खबर सामने आई है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या हो चुकी है। ये बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से सामने आई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के लगभग 10 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 77 हजार तक पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक 7,745 लोगों की इस घातक वायरस ने जान ले ली है।
अब तक इतने मरीज हुए रिकवर
देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 हो चुकी ह, वहीं कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35, 205 पर पहुंच चुकी है। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 'अब तक 48.99 प्रतिशत मरीज रिकवर हो चुके हैं।'
सफदरगंज हॉस्पिटल के डॉ. नीरज गुप्ता कहते हैं कि वैश्विक रुझानों के मुताबिक 80 फीसदी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे सौ फीसदी रिकवर कर रहे हैं। गुप्ता कहते हैं 'यह भारत के लोगों को उम्मीद देगा कि इस बीमारी से मौत का खतरा काफी कम है। लेकिन इससे इस मुश्किल घड़ी को कम नहीं आंकना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सैनिटाइजेशन गाइडलाइन को मानना चाहिए।'
ICMR के मुताबिक अब तक देश में 50 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 45 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।