top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सड़क की खुदाई में मिले अकबर कालीन चॉंदी के सिक्‍के

सड़क की खुदाई में मिले अकबर कालीन चॉंदी के सिक्‍के



बुरहानपुर । ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के देड़तलाई के अंतर्गत गांव चौखंडिया में चल रहे मनरेगा के सड़क निर्माण की खुदाई में मजदूरों के हाथ मुगलकालीन चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा (धातु वाला मटका) लगा। सूचना पर पहुंचे नेपानगर एसडीएम व पुलिस ने चांदी के घड़े को जब्त कर सील कि या और पंचनामा बनाया। अब इन सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा।

कलेक्टर प्रवीणसिंह के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम खुदाई में सिक्के निकलने की सूचना मिली थी। एसडीएम विशा माधवानी की मौजूदगी में खकनार पुलिस थाना प्रभारी के पी धुर्वे व देड़तलाई चौकी प्रभारी हंसकु मार झिंझोरे ने घड़े को बरामद कर सिक्के निकलवाए और उनकी गिनती कराई।

पंचनामा बनाकर थाने में रखे सभी सिक्के
टीआई धुर्वे के अनुसार, 260 सिक्के बरामद हुए हैं। पंचनामा बनाकर खकनार थाने में रखा गया है। कलेक्टर के निर्देश पर पुरातत्व विभाग को सिक्के सौंप दिए जाएंगे। उर्दू और अरबी भाषा अंकि तइतिहासविद व प्राचीन सिक्कों के जानकार मेजर डॉ. एमके गुप्ता और मोहम्मद नौशाद के अनुसार खुदाई में मिले सिक्कों पर उर्दू व अरबी भाषा अंकित है।

ये अकबर, जहांगीर व शाहजहां जैसे नामचीन बादशाह के शासनकाल के हैं। इनमें कुछ सिक्के सुल्तानों के जमाने के भी हैं। अकबर और जहांगीर के समय के कुछ सिक्के दुर्लभ व बहुमूल्य हैं।

Leave a reply