CBI के बाद अब ED में भी कोरोना का हमला, तब्लीगी जमात की वजह से बढ़ी दिक्कत
नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्किट में स्थित लोकनायक भवन में भी अब तेजी से कोरोना से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. लोकनायक भवन में इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय समेत कई सरकारी दफ्तर हैं. पिछले कुछ दिनों में इनकम टैक्स और ED में कई अधिकारियों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. आयकर विभाग का सेटलमेंट का दफ्तर लोक नायक भवन के 9 वें फ्लोर पर स्थित है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के इंटेलिजेंस विभाग में भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ED मुख्यालय में ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यरत 6 अधिकारी हो संक्रमित चुके हैं जिनके संपर्क में करीब दो दर्जन लोग आ चुके थे. ईडी ने अब उन तमाम लोगों के टेस्ट करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ईडी के इंटेलिजेंस ब्रांच के एक अधिकारी के संक्रमण की चपेट में आने के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. एहतियातन ईडी अब कोरोना से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
दरअसल, ईडी तबलीगी जमात के मरकज मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जिसके लिए वो लगातार मरकज से जुड़े हुए जामतियों को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर में बुला रही थी.