top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << खजुराहो सीएमओ की पत्‍नी पर सफाई पर्यवेक्षक ने घर में घुसकर दागी गोली

खजुराहो सीएमओ की पत्‍नी पर सफाई पर्यवेक्षक ने घर में घुसकर दागी गोली



छतरपुर । मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की पत्नी को नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक ने घर में घुसकर गोली मार दी। गोली हाथ में लगी है। छतरपुर जिला अस्पताल में उपचार के बाद सीएमओ की पत्नी को ग्वालियर रेफर किया गया है। हमले के बाद फरार आरोपित की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार सीएमओ जाबिर खान पर्यटन स्थल खजुराहो की विद्याधर कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने कार्यालय में थे, जबकि उनकी पत्नी सृष्टि खान घर में अकेली थीं। इस बीच नगर परिषद का सफाई पर्यवेक्षक बबलू पटेल किसी काम से उनके घर पहुंचा और उसने सृष्टि खान को कट्टे से गोली मार दी, जो उनके हाथ में लगी। घटना की जानकारी लगते ही सीएमओ खान तत्काल घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना से सनसनी फैल गई।

सीएमओ का खास है हमलावर
हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताते हैं कि आरोपित बबलू पटेल सीएमओ खान तथा उनकी पत्नी का खास रहा है। वह गाड़ी चलाने के साथ ही घर के अन्य काम भी करता है।

कल ही संभाला पदभार
खान ने सोमवार को ही नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ का पद्भार ग्रहण किया था। उनका 20 अप्रैल को संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग सागर कार्यालय में सहायक संचालक पद पर स्थानांतरण हो गया था। इसके खिलाफ वह हाई कोर्ट गए थे और स्थगन आदेश मिलने पर फिर से सीएमओ पद पर ज्वाइन किया था। इस अवधि में उन्होंने खजुराहो का अपना शासकीय आवास नहीं छोड़ा था।

इनका कहना है
गोली मारे जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटना के आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a reply