पीपीई किट पहन कर किया था, कोरोना संक्रमित पिता का अंतिम संस्कार, बेटों भी हुए पॉजीटिव
दतिया. सोमवार शाम डीआरडीओ से आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में तीन सगे भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पिता के साथ शुरूआत से ही अस्पताल में था। उसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बुजुर्ग की मौत होने पर जब उसका पुन: सैंपल कराया तो पॉजिटिव पाया गया। गांव से बुजुर्ग की मुखाग्नि में शामिल होने आए तीन में से दो बड़े बेटे भी संक्रमित हो गए। जबकि मझला बेटा निगेटिव रहा। दाह संस्कार के वक्त ये सभी पीपीई किट भी पहने थे लेकिन अस्पताल से लाश निकालने से लेकर श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने तक ये चारों साथ में रहे थे।
बता दें कि ग्राम लहार हवेली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग बलरामदास पुत्र सरवन दास गोस्वामी महाराष्ट्र में मंदिर पर सेवा पूजा का कार्य करता था। 10 मई को वह मुंबई से अपने गांव लहार हवेली आया था। 12 मई को बुजुर्ग को बुखार आया और हालत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे जिला अस्पताल लाकर आइसोलेट कर कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा। 20 मई को बुजुर्ग का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया। बुजुर्ग के साथ उसका बेटा श्रीकांत गोस्वामी भी देखरेख के लिए भर्ती था। इसलिए उसका भी सैंपल पिता के साथ कराया गया था लेकिन तब श्रीकांत की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 25 मई को बुजुर्ग सुबह 9 बजे कोरोना से जंग हार गया था। बुजुर्ग का दाह संस्कार शहर में ही लाला के ताल किनारे बने श्मशान घाट पर किया गया था। जिसमें मृतक के पुत्र शामिल हुए थे।
मृतक के मझले बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई, शेष तीनाें पुत्र पॉजिटिव हो गए
नपा कर्मचारियों के साथ दाह संस्कार में मृतक का छोटा बेटा श्रीकांत तो शामिल था ही, साथ ही गांव से उसके अन्य पुत्र मंगल गोस्वामी, मोहन गोस्वामी और नंदकिशोर गोस्वामी भी शामिल हुए थे। इन्हें भी अस्पताल में आइसोलेशन में रखकर 30 मई को सैंपल भेजे गए। साथ ही श्रीकांत का दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजा गया। सोमवार शाम जब जब डीआरडीओ से सैंपल रिपोर्ट आई तो टेंशन बढ़ गई। मृतक बुजुर्ग के बेटे श्रीकांत का दूसरा सैंपल पॉजिटिव रहा। इसके अलावा दाह संस्कार में शामिल हुए मंगल गोस्वामी, मोहन गोस्वामी भी संक्रमित हो गए। जबकि मझला बेटे नंदकिशोर की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 11 पर पहुंच गई है। वर्तमान में पांच कोरोना केश एक्टिव हैं। सोमवार को कुल सैंपल की संख्या 163 रही। इनमें से 152 निगेटिव रहे। साथ ही कुल चार रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए। वर्तमान में एक भी कोरोना सैंपल रिपोर्ट आना शेष नहीं है।