top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << DRDO ने बनाया खास उपकरण, PPE kit सहित अन्‍य सामान कर सकेंगे Disinfected

DRDO ने बनाया खास उपकरण, PPE kit सहित अन्‍य सामान कर सकेंगे Disinfected


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच इससे बचाव के लिए हर स्तर पर कोशिश की जा रही है। अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कहा है कि उसने 'अल्ट्रा स्वच्छ' नामक एक उपकरण को तैयार किया है, जिसके जरिये निजी सुरक्षा उपकरण (PPE Kit), इलेक्ट्रानिक सामग्री और कपड़े संक्रमणमुक्त किए जा सकेंगे। इसे दिल्ली स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) ने गाजियाबाद स्थित गेल क्राफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तैयार किया है।

DRDO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस प्रणाली में एडवांस ऑक्सिडैटिव प्रक्रिया अपनाई गई है। इस प्रक्रिया में एक अणु, परमाणु या आयन से प्रतिक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनों का नुकसान होता है। इसमें चीजों को संक्रमणमुक्त बनाने के लिए ऑसोनेटेड स्पेस तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है।

बयान के मुताबिक, 'यह औद्योगिक, व्यावसायिक, व्यक्तिगत और पर्यावरण सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करती है। अल्ट्रा स्वच्छ उपकरण दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं- ओजोनटेड स्पेस एवं त्रिनेत्र टेक्नोलॉजी।'

डीआरडीओ के अनुसार, 'यह प्रणाली 15 एंपीयर, 220 वोल्ट व 50 हर्ट्ज बिजली आपूर्ति पर काम करती है। इसमें विभन्न प्रकार के सुरक्षा फीचर भी उपलब्ध हैं। इनमें इमरजेंसी के दौरान खुद ही बंद होने, डोर इंटरलॉक और लीक मेंटेनर आदि शामिल हैं।'

देश में 2 लाख के करीब कोरोना मरीज
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अब तक करीब 2 लाख कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि ये राहत की बात है कि फिलहाल जितने एक्टिव केस मौजूद है उससे ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं इस घातक वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अन्य देशों की तुलना में कम है।

Leave a reply