top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांगी कोविड-19 फ्री ईलाज कर रहे अस्‍पतालों की सूची

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांगी कोविड-19 फ्री ईलाज कर रहे अस्‍पतालों की सूची



सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि देश में कौन से अस्पताल हैं जो कोरोना वायरस का फ्री या बहुत कम खर्च पर इलाज मुहैया करवा रहे हैं। सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर कर मांग की है कि सरकार ने जिन अस्पतालों (निजी और धर्मार्थ) को रियायती दर पर जमीन दी है, वहां कोरोना वायरस का मुफ्त या कम कीमत पर इलाज मुहैया कराए जाए। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बात कही। अगली सुनवाई के लिए अगले हफ्ते की तारीख तय की गई है। जानिए और क्या हुआ सुनवाई के दौरान

चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सचिन जैन की याचिका पर सुनवाई की। जजों ने सरकार की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि जिन अस्पतालों ने रियायती दर पर जमीन ली है या धर्मार्थ काम कर रहे हैं, वहां लोगों को मुफ्त या कम कीमत पर इलाज क्यों नहीं मुहैया हो सकता। इस पर मेहता ने कहा कि कोर्ट जो कह रहा है वह ठीक है लेकिन जमीन देते समय अलग-अलग मामलों में भिन्न-भिन्न शर्तें होती हैं। ऐसे में सभी अस्पतालों के लिए एक-सा आदेश नहीं दिया जा सकता।

इस पर जजों ने कहा कि वह सभी अस्पतालों के बारे में बात नहीं कह रहे लेकिन जिन मामलों में रियायती दर पर या मुफ्त में जमीन मिली है और विशेषतौर पर वे अस्पताल जो स्वयं को धर्मार्थ कहते हैं, वहां कोरोना वायरस का इलाज कम कीमत पर होना चाहिए।

इसके साथ ही कोर्ट ने सालिसिटर जनरल से कहा कि वे ऐसे अस्पतालों की लिस्ट तैयार करवाएं। सालिसिटर जनरल ने कहा कि वह इस बारे मे पता करके और निर्देश लेकर कोर्ट को सूचित करेंगे।

Leave a reply