मुरैना में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की ओर से आए टिड्डी दल ने प्रवेश किया है। इंदौर में सुबह मेडिकल एंबुलेंस विमान एक मरीज को लेने पहुंचा था। मुरैना जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है। धार जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, महू में तीन और बड़वानी के सेंधवा में एक मरीज मिला है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 3052 हैं। यहां इससे 314 लोगों की मौत हो चुकी है और 3927 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना के 1583 एक्टिव मरीज हैं, भोपाल में 557, उज्जैन में 285 और जबलपुर में 46 एक्टिव केस हैं।
मुरैना में कोरोना से पहली मौत
कोरोना से मुरैना जिले में गुरुवार को पहली मौत हुई। मरने वाली 70 साल की महिला है। पिछले सोमवार को वह कोरोना पॉजिटव आई थी। महिला डायबिटिक थी और उसका गाल ब्लेडर का ऑपरेशन हुआ था। प्रशासन ने यह लापरवाही बरती कि हाईरिस्क की महिला होने के बाद उसे होम क्वारंटिन किया गया था। ओल्ड हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला को हालत गंभीर होने पर बुधवार रात 10 बजे परिजन अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर देख अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार सुबह उसे ग्वालियर रेफर किया। लेकिन ले जाने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।