top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << छात्रों को साइबर खतरे से बचाने CBSE लाई नई हैण्‍डबुक

छात्रों को साइबर खतरे से बचाने CBSE लाई नई हैण्‍डबुक



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को इंटरनेट की दुनिया के खतरों से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा हैंडबुक तैयार की है। हैंडबुक में 'बदले की भावना से अश्लील साहित्य या सामग्री" के प्रकाशन अथवा प्रसारण को लेकर चेतावनी के साथ ही ऑनलाइन दोस्ती की सीमा तय करने, दूसरों की सहमति का सम्मान करने तथा किसी भी तरह की परेशानी पर बड़ों को इस बारे में जानकारी देने जैसी बातें शामिल हैं।

बोर्ड ने यह हैंडबुक कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए तैयार की है। इसमें छात्रों के साथ अभिभावकों के लिए भी कई दिशा-निर्देश हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन दोस्ती की सीमा तय करने के साथ ही वास्तविक जीवन के मित्रों के साथ ऑनलाइन संवाद की सीमा भी तय करनी होगी। साथ ही छात्र लिखित शब्दों, तस्वीरों या वीडियो के तौर पर क्या साझा कर रहे हैंए इसकी एक सीमा होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि छात्र उन लोगों से बात न करें जो अश्लील तस्वीरें या वीडियो साझा करने को कहें। साथ ही उस व्यक्ति की ऑनलाइन दोस्ती की पेशकश कभी स्वीकार न करें जिससे आप व्यक्तिगत रूप से न मिले हों। उन्होंने कहा कि लड़कों को लड़कियों के साथ समान भाव व सम्मान के साथ बात करना सीखना चाहिए।

अधिकारी के मुताबिक अभी भारत में डिजिटल सहमति की कोई न्यूनतम उम्र नहीं है। अगर ऑफलाइन ऐसे लोग हैं, जिनसे अपने शारीरिक या यौन अनुभवों के बारे में बात करते हुए आप असहज महसूस करते हैं तो इस बात की भी उम्मीद है कि आप ऑनलाइन अजनबियों के साथ चैट करते हुए भी असहज महसूस करेंगे। साइबर क्षेत्र पर नजर रखने वाले फर्जी अकाउंट बना लोगों से दोस्ती करते हैं और उनका मकसद लोगों को नुकसान पहुंचाने का होता है। ऐसे में ऐसे लोगों से बचना बहुत जरूरी है।

Leave a reply