top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मारूति के मानेसर प्‍लांट में एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, बाकी स्‍टॉफ हुआ होम क्‍वारंटाईन

मारूति के मानेसर प्‍लांट में एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, बाकी स्‍टॉफ हुआ होम क्‍वारंटाईन



नई दिल्ली। मानेसर शहर में कार निर्माता मारुति सुजुकी के संयंत्र में एक कर्मचारी COVID-19 से संक्रमित पाया गया। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि कर्मचारी ने शुक्रवार को सकारात्मक परीक्षण किया गया था। सभी कर्मचारी जो संक्रमित कर्मचारी के संभवतः संपर्क में आ सकते थे, उन्हें घर में क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को सकारात्मक परीक्षण करने वाले कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसकी हालत स्थिर है।

श्रमिक 15 मई को काम पर आखिरी बार आया था। इसके बाद उसका घर कोरोना वायरस वाले कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) में शामिल हो गया था। मारुति ने पिछले सप्ताह मानेसर संयंत्र में उत्पादन फिर से शुरू किया। भारत सरकार ने मार्च में कोरोना वायरस प्रकोप के बीच देशव्यापी तालाबंदी लागू कर दिया था। इसके बाद कार निर्माता ने प्लांट में कारों का निर्माण कार्य बंद कर दिया था।

बताते चलें कि मारुति का एक प्लांट गुरुग्राम और मानेसर में प्लांट्स हैं। मानेसर संयंत्र में स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो जैसे वाहनों का निर्माण होता है। जापान के सुजुकी मोटर कॉर्प के स्वामित्व वाली कंपनी मारुति का यात्री वाहन बाजार में करीब 50 हिस्सेदारी है।

बताते चलें कि शनिवार को कोरोना छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर सवा लाख को पार कर गई। वहीं, इस वायरस के संक्रमण की वजह से 37 सौ से ज्यादा लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है, जबकि 53 हजार से ज्यादा लोग अभी तक स्वस्थ भी हो चुके हैं।

Leave a reply