top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 1.12 लाख के पार, 3435 की मौत

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 1.12 लाख के पार, 3435 की मौत


देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 तक पहुंच गई है. इसमें 45 हजार 300 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3435 मरीजों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में देशभर में  5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु सबसे आगे हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2250 नए मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

5609 नए केस, 132 मौतें
पिछले 24 घंटे के अंदर 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए मामले सामने आए थे और 140 लोगों की मौत हुई थी. अभी देश में 63 हजार 624 एक्टिव केस हैं.

45 हजार से अधिल लोग हुए ठीक
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 12 हजार से अधिक हो गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 है. इसमें से 3435 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 45 हजार 299 लोग ठीक हो चुके हैं.

इन प्रदेशों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण
महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तीन राज्यों के ताजा आंकड़ों पर नजर डालते हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 हजार 297 मामले हैं. 24 घंटे में यहां 2250 नए मामले दर्ज हुए. गुजरात में कुल 12 हजार 539 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 398 केस दर्ज हुए और तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 191 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 743 नए मामले सामने आए.

Leave a reply