CBSE 10th and 12th Exam 2020 Date: CBSE की शेष बची परीक्षा की डेटशीट आज होगी जारी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) आज शाम 5 बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी करेगा। बता दें कि मंत्रालय पहले ही घोषणा कर चुका है कि CBSE बोर्ड की 12वीं और 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 10वीं ौर 12वीं की इन परीक्षाओं की डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी।
बता दें कि CBSE ने घोषणा की थी कि 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षाएं ली जाएगी। परीक्षा स्थगित होने से देश के लाखों छात्रों का रिजल्ट और कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाया है। दो दिन पहले देशभर के छात्रों से ऑनलाइन संवाद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि CBSE बोर्ड जल्द ही परीक्षाओं के बारे में फैसला लेगा और लॉकडाउन की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इसी क्रम में अब परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगीं। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रवेश होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
ये पेपर बाकी है
12वीं के शेष पेपर
बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस (ओल्ड), कम्प्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रेक्टिस (ओल्ड), इंफार्मेशन प्रेक्टिस (new), इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी व बॉयोटेक्नोलॉजी।
10वीं के पेपर (केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए)
हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस