top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बिना गारंटी मिलेगा मिलेगा लोन, छोटे व्‍यापारियों को होगा फायदा

बिना गारंटी मिलेगा मिलेगा लोन, छोटे व्‍यापारियों को होगा फायदा


लॉकडाउन 0.4 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर बनने की अपील को ध्‍यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने लघु उद्योग, व्‍यापार, दुकान व छोटा मोटा धंधा कर गुजारा करने वाले लोगों को बिना गारंटी एक – एक लाख रु का लोन देने की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने गुरुवार को फेसबुक लाइव के जरिए ऐलान किया कि राज्‍य के करीब दस लाख लोगों को आर्थिक संकट से उबारने तथा उनके धंधा व कारोबार को पिफर से शुरु करने में मदद करने के लिए सरकार आत्‍मनिर्भर गुजरात सहायता योजना लाई है। रूपाणी ने कहा सरकार राज्‍य की सहकारी बैकों, जिला बैंकों की ढाई हजार से अधिक शाखाओं व क्रेडिट सोसायटियों के जरिए लघु उद्याेग, व्‍यापार, दुकान, छोटा – मोटा धंधा कर गुजारा करने वाले, ईलेक्ट्रीशियन, कारीगर, श्रमिकों को तीन साल के लिए एक लाख रु तक का लोन 2 फीसदी के ब्‍याज पर दिया जाएगा।

लोन की ये होंगी खासियतें
लोन लेने के बाद छह माह तक कोई ब्‍याज व ईएमआई भरने से छूट रहेगी। महज एक अर्जी करके यह लोन लिया जा सकेगा, इसका कोई शुल्‍क नहीं होगा। इस योजना के तहत सरकार करीब 5 हजार करोड के ऋण बांटेगी। रूपाणी बोले कुछ राज्‍य सरकारें अपने यहां लघु कारोबारियों को 5-5 हजार रु की मदद कर रही है लेकिन इससे उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं होगी साथ ही उनका व्‍यापार भी चल नहीं सकता।

फर्जी ई-पास बनाकर श्रमिकों को ठगा
राजकोट में श्रमिकों को घर जाने के लिए ई पास बनाने के नाम पर ठगी के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। फर्जी सरकारी सील बनाकर ये 4-4 हजार रु में ईपास बनाते थे। राजकोट कलक्‍टर रेम्‍या मोहन ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के अपने अपने प्रदेश जाने की विवशता का फायदा उठाकर राजकोट में संजय मकवाणा, दीपेन कोटेचा व गौरांग दवे 4-4 हजार रु लेकर अन्‍य राज्‍य के ई-पास बनाकर श्रमिकों को ठग रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को इन तीनों को गिरफ़तार कर मामलेकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हिंदीभाषी राज्‍यों की सरकारी मुहरें जब्‍‍‍तत की है।

Leave a reply